Friday 23 November 2012

ये पिछले 3 सालों से चुप्पी क्यों साधे था...???


ये है वो आर पी सिंह जो डीजी (पोस्ट ऐंड टेलिकम्युनिकेशन्स) के पद से सितंबर 2011 में रिटायर हुआ था, ये पिछले 3 सालों से चुप्पी साधे था लेकिन कल इसको अचानक दौरा पडा और अब इसका कहना है कि, कोई 2G घोटाला नहीं हुआ था क्योंकि सरकार को केवल लगभग 2100 करोड़ का ही नुक्सान हुआ था, 1.76 लाख करोड़ के नुक्सान की बात केवल गप्प है ऐसा कोई नुक्सान नहीं हुआ। इसके बयान के तुरंत बाद सोनिया गांधी का उछलता कूदता बयान आ गया कि, अब सच सामने आ गया है और भाजपा बेनकाब हो गयी है।
हालांकि आर पी सिंह के इस बयान के बाद उसको तत्काल या तो पागलखाने भेज दिया जाए या फिर जेलखाने भेजा जाए, क्योंकि जिस घोटाले की जांच खुद सुप्रीम कोर्ट ने अपनी निगरानी में करवाई और दूर संचार मंत्री ए।राजा समेत दर्जनों कार्पोरेट दिग्गजों को महीनों तक जेल में बंद रखा था तब ये आर पी सिंह चुप क्यों था? अतः या तो ये पागल है या फिर इस देश, इस देश की सुप्रीम कोर्ट और महीनों तक जेल में रहे दर्जनों दिग्गजों से सच और साक्ष्य छुपाने का घोर अपराधी है ये। और रही बात सोनिया की तो उसने तो अपने बयान से भाजपा के बजाय सीधे सुप्रीम कोर्ट पर ही हमला बोला है। ताज्जुब देखिये कि, सोनिया को सुप्रीम कोर्ट के फैसलों पर शर्म कभी नहीं आई लेकिन इसके बयान पर वो फूली नहीं समायी.

No comments:

Post a Comment