Friday, 12 July 2013

'धर्मनिरपेक्षता से बहुत बड़ा और पहले है देश...

विश्वविख्यात अंतर्राष्ट्रीय समाचार एजेंसी रायटर ने नरेन्द्र मोदी का साक्षात्कार लिया है.
इस साक्षात्कार में नरेन्द्र मोदी ने प्रचंड दृढ़ता-स्पष्टता व गर्व के साथ सिंहनाद किया है कि ''मैं हिन्दू राष्ट्रवादी हूँ. मैं पैदाइशी हिन्दू हूँ. हिन्दू होना देशभक्त होना कोई गुनाह नहीं है।''
नरेन्द्र मोदी ने यह भी कहा है कि ''धर्मनिरपेक्षता से बहुत बड़ा और पहले है देश''.
मित्रों आज़ाद भारत के इतिहास में किसी राजनेता ने किसी अंतर्राष्ट्रीय मंच पर स्वयम के हिन्दू होने का सिंहनाद इतनी दृढ़ता-स्पष्टता व गर्व के साथ कभी नहीं किया है. यह ऐतिहासिक घटनाक्रम है हमारा आपका कर्तव्य है कि इतनी ही प्रचंड दृढ़ता-स्पष्टता व गर्व के साथ नरेन्द्र मोदी के इस ऐतिहासिक सिंहनाद के प्रबल समर्थन का इतिहास हम आप रचें. क्योंकि एबीपी न्यूज, NDTV सरीखे चैनलों ने नरेन्द्र मोदी के सिंहनाद को विवादास्पद बयान कहके उसके खिलाफ हिन्दू विरोधी प्रलाप प्रारम्भ कर दिया है.
दरअसल सूअंरों को सुगंध रास नहीं आती, उन्हें उल्टियाँ होने लगती हैं. इसीलिए मीडिया में लोटने वाले सूअंर बेचैन हो गये हैं...

No comments:

Post a Comment